AasmanSeUncha.com: Nature Quotes in English and Hindi: Mother Nature प्रकृति पर महान व्यक्तियों के विचार Quote 1 : All things are artificial, for nature is the art of God. In Hindi: सभी ची...
Thanks
AasmanSeUncha.com
अगर किसी देश को भ्रष्टाचार - मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो , मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं. पिता, माता और गुरु. ऐसे में हम AasmanSeUncha.com आपके साथ Hindi में true inspiring stories, inspirational Hindi Quotes, good news and informative Hindi articles share करना चाहते हैं.उम्मीद है यह प्रयास आपको पसंद आएगा.
Wednesday, January 11, 2012
AasmanSeUncha.com: क्या बनाता है आपको सफल: IQ या EQ ?
AasmanSeUncha.com: क्या बनाता है आपको सफल: IQ या EQ ?: Success depends on IQ or EQ ? क्या बनाता है आपको सफल: IQ या EQ ? “It is not the strongest of the species that survives, nor the most ...
Thanks
Thanks
क्या बनाता है आपको सफल: IQ या EQ ?
|  | 
| Success depends on IQ or EQ ? | 
क्या बनाता है आपको सफल: IQ या EQ ?
“It is not the strongest of the species that survives,  nor the most intelligent, but the one most responsive to change.” – Charles Darwin
कहा जाता  है कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है  और इस बदलती हुई प्रकृति में  survive केवल  वही प्राणी कर सकता है जो अपने आप को बदलाव के साथ fit या  adjust कर पाए . इसका अर्थ है  ‘survival of the fittest’.
प्रतियोगिता  का  सामना  हमें  हर क्षेत्र  में करना पड़ता है चाहे वो professional life हो, social life  हो या personal life हो .मनुष्य को हर क्षेत्र में अपने आप को विपरीत परिस्थितियों से उबारना पड़ता है. प्राचीन काल से ही सफलता की कसौटी intelligence को माना  जाता रहा है. ऐसा माना जाता है की एक व्यक्ति की IQ और  उसकी सफलता में positive correlation है. यानि अगर IQअधिक  है तो सफल होने की संभावना बढ़ जाती है. दुसरे  शब्दों में अधिक IQ वाला व्यक्ति को कम IQ वाले व्यक्ति से अधिक श्रेष्ट माना जाता है. क्या एक औसत IQ वाला व्यक्ति genious IQ वाले व्यक्ति से अधिक सफल हो सकता है? आप के क्या विचार है ‘बुक स्मार्ट ‘और ‘स्ट्रीट स्मार्ट ‘व्यक्तियों के बारे में? क्या दोनों में कोई अंतर है? तो उत्तर है हाँ अंतर है और वो है EMOTIONAL QUOTIENT या EMOTIONAL INTELLIGENCE( संवेगिक बुद्धि)  का.
IQ आपको सिर्फ academics या अपने educational institution की परीक्षा  में अच्छे अंक दिलवाता है पर EQ आपको अपने जीवन की परीक्षा  में अच्छे अंक दिलवाता है. Emotionally intelligent लोग बदलते पर्यावरण से सबसे जल्दी adapt करते  हैं और इसलिए उनके survive करने की  संभावनाएं  बढ़ जाती हैं. Emotionally intelligent व्यक्ति सिर्फ तथ्य से ही  काम नहीं लेते बल्कि तथ्य के साथ -साथ भावनाओं से भी काम लेते हैं. वे ‘क्या ‘पर अधिक बल देने की बजाये ‘क्यों ‘और ‘कैसे ‘पर अधिक बल देते हैं.  उन्हें पता होता है की हर व्यक्ति अलग है इसलिए individual difference को ध्यान में रखते हुए सबसे  एक जैसा व्यवहार न करते हुए अलग  तरह से  व्यवहार करते हैं. वे अपने emotions के साथ साथ  दूसरों के emotions को भी manage करते हैं. आज के वातावरण में सफल होने के लिए ये आवश्यक है कि आप के अन्दर अच्छे communication और organizational skill हो ताकि आप  अच्छे  निर्णय ले सके और दूसरों से बेहतर तरीके से deal कर पाएं.
EQ या EI  के बारे में सबसे पहले Goleman ने बताया  था .उनका कहना  था कि  जीवन में 20% सफलता के  IQ के कारण मिलती है जबकि 80% सफलता  EI के कारण मिलती है. एक बड़ी कंपनी AT & T Bells Labs के मेनेजर को अपने कर्मचारियों को  rank करने के लिए कहा गया तो  high IQ उनकी कसौटी नहीं थी बल्कि उनकी कसौटी थी अच्छे relationships और कितनी बेहतर तरीका से वे  अपने clients से deal करते है. अक्सर स्कूल और कोलेज  में विद्यार्थियों  द्वारा प्राप्त apptitude test scores पर अधिक बल दिया जाता है. पर हम ये भूल जाते हैं की ये टेस्ट सिर्फ कुछ प्रश्नों का एक सेट होते हैं जिन्हें हम विद्यार्थियों की सफलता की कसौटी मान लेते हैं. बहुत  कम ऐसे स्कूल या कोलेज  है जहा emotional intelligence पर कोई program करवाया जाता है. अपनी मशहूर पुस्तक ‘Emotional Intelligence’  में Daniel Goleman ने लिखा है कि एक genious student ने अपने प्रोफेस्सर को सिर्फ इसलिए चाकू मार दिया  था  क्यों कि उन्हों ने उसे परीक्षा में कुछ कम अंक दिए, तो क्या इस तरह की intelligence कभी असली सफलता की कसौटी बन सकती है?Aristotle ने कहा भी है ,”Anyone can become angry- that is easy but to be angry with the right person to the right degree at the right time for the right purpose and in the right way, this is absolutely  not easy.” Goleman ने  ये भी कहा है  कि जो व्यक्ति अपने अन्दर emotional skills develop कर लेते है उनके अपने जीवन में प्रभावशाली होने की और अधिक  संतुष्ट होने की संभावना बढ़ जाती है.
जिन व्यक्तियों का EQ कम होता है उनका जीवन अपनी परेशानियों को गिनने में ही कट जाता है क्यों कि उनका ध्यान  ‘How’ की जगह ‘What’ पर अधिक रहता है. मानव  जाति के प्रारम्भ  में  मनुष्य  को कई निर्णय  ऐसे लेने  थे . कुछ निर्णय ऐसे थे जिन्हें  लेने से उसकी जान  बच सकती थी  तथा  कुछ निर्णय  ऐसे थे  जिन्हें लेने से उसकी जान जा सकती थी. Studies ये पाया गया है कि  मनुष्य के दिमाग के दो भाग होते हैं , एक  emotional mind और  दूसरा  rational mind. ऐसा माना जाता है कि  emotional mind rational mind से कहीं तेज़ गति  से कार्य  करता है. अगर मनुष्य  का अपने  emotional mind पर  control नहीं होता तो शायद आज  मानव जाति  का कोई अस्तित्व ही नहीं होता. दुर्भाग्य  से खराब  emotional skills और बढ़ते  crime rate में  सीधा सम्बन्ध है. जिन बच्चों की emotional skills develop नहीं हो पाती वो बहुत जल्दी संमाज विरोधी गतिविधियों का शिकार बन जाते हैं. खराब  emotional और  social skills खराब  concentration और  frustration को पैदा  करते हैं  जिस से लोगो के सम्बन्ध बिगड़ते हैं और परिणाम  स्वरुप  performance भी. एक बच्चे के  अन्दर शुरू से ही  emotional skill develop की जा सकती है इस के लिए पूरे परिवार का साथ देना अति आवश्यक है. बच्चो को  अपने  emotions को  manage करने के साथ -साथ दूसरों के emotions का भी ध्यान रखना सिखाया जा सकता है. self control और   delay of gratification  ये सब emotional skill के ही पहलू हैं.  अगर हमे जीवन में सफल होना है तो दूसरों  के emotions को पहचानना  बहुत आवश्यक है. अच्छे emtional skills एक अच्छे  नेता की पहचान होते हैं. बहुत से लोग आपने ऐसे देखे होंगे जिन्होंने अपने  school और college में बहुत  अच्छे अंक प्राप्त किये पर  उनके बहुत ही कम दोस्त होते है और जीवन के  अधिकतर संबंधों  को निभाने में वे विफल  हो  जाते हैं. स्वस्थ सम्बन्ध एक खुशहाल  जीवन का सार है इसलिए  अपने अन्दर ज्यादा  IQ की बजाये EQ या  EI को  develop करने पर बल दें. अब ये  आप पर  निर्भर करता है  कि आप  मात्र  ‘बुद्धिमान ‘ कहलाना चाहते  हैं या  कि 'समझदार'.
My friends,
It is with the heart that one sees rightly, what is essential is often invisible to eyes
Harsh Vardhan Singh
——————————————————————
I am grateful to Mr. Harsh Vardhan Singh (BCA) for sharing yet another thoughtful HINDI article  with  AasmanSeUncha.Com . Thanks a lot.  . You can read her other articles by clicking on “Shikha Mishra” tag at the bottom of this post.
 . You can read her other articles by clicking on “Shikha Mishra” tag at the bottom of this post.
 . You can read her other articles by clicking on “Shikha Mishra” tag at the bottom of this post.
 . You can read her other articles by clicking on “Shikha Mishra” tag at the bottom of this post.EQ and EIare same thing.
निवेदन :कृपया अपने comments के through बताएं की ये POST आपको कैसी लगी .
यदि आपके पास English या Hindi में कोई inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:lucky88harshvardhan@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Nature Quotes in English and Hindi
|  | 
| Mother Nature | 
प्रकृति पर महान व्यक्तियों के विचार
Quote 1: All things are artificial, for nature is the art of God.In Hindi: सभी चीजें कृत्रिम हैं, क्योंकि प्रकृति ईश्वर की कला है.
Thomas Browne थोमस ब्राउन
Quote 2: All my life I have tried to pluck a thistle and plant a flower wherever the flower would grow in thought and mind.In Hindi: मैंने पूरी ज़िन्दगी वहां कांटे निकालने और फूल लगाने का प्रयास किया है जहाँ वो विचारों और मन में बड़े हो सके.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 3: Adapt or perish, now as ever, is nature’s inexorable imperative.In Hindi: अनुकूल बनें या नष्ट हो जाएं, अब या कभी भी, यही प्रकृति कि निष्ठुर अनिवार्यता है.
H. G. Wells एच. जी. वेल्स
Quote 4: All water has a perfect memory and is forever trying to get back to where it was.In Hindi: पानी की याददाश्त उत्तम होती है,वो हमेशा वहीं जाने का प्रयास करता है जहाँ वो था.
Toni Morrison टोनी मोरिसन
Quote 5: And the day came when the risk to remain tight in a bud was more painful than the risk it took to blossom.In Hindi: और वो दिन आ गया जब कली के अन्दर बंद रहने का जोखिम खिलने के जोखिम से अधिक दर्दनाक था.
Anais Nin एनेस निन
Quote 6: Autumn is a second spring when every leaf is a flower.In Hindi: पतझड़ एक दूसरे बसंत की तरह है जब सभी पत्तियां फूल बन जाती हैं.
Albert Camus अल्बर्ट कैमस
Quote 7: Birds sing after a storm; why shouldn’t people feel as free to delight in whatever remains to them?In Hindi: पक्षी तूफ़ान गुजरने के बाद भी गाना गाते हैं; क्यों नहीं लोग भी जो कुछ बचा है उसी में प्रसन्न रहने के लिए खुद को स्वतंत्र महसूस करते हैं .
Rose Kennedy रोज़ केन्नेडी
Quote 8: Come forth into the light of things, let nature be your teacher.In Hindi: चीजों के प्रकाश में सामने आओ, प्रकृति को को अपना शिक्षक बनने दो.
William Wordsworth विल्लियम वर्डस्वर्थ
Quote 9: Deep in their roots, all flowers keep the light.In Hindi: अपनी जड़ों की गहराइयों में सभी फूल प्रकाश रखते हैं.
Theodore Roethke थीओडोर रोएथ्के
Quote 10: Earth and sky, woods and fields, lakes and rivers, the mountain and the sea, are excellent schoolmasters, and teach some of us more than we can ever learn from books.In Hindi: पृथ्वी और आकाश, जंगल और मैदान ,झीलें और नदियाँ , पहाड़ और समुद्र, ये सभी उत्कृष्ट शिक्षक हैं, और हम में से कुछ को इतना कुछ सीखाते हैं जितना हम किताबों से नहीं सीख सकते.
John Lubbock जॉन लुब्बोक
Quote 11: Earth laughs in flowers.In Hindi: पृथ्वी फूलों में हंसती है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो एमर्सन
Quote 12: Every flower is a soul blossoming in nature.In Hindi: हर फूल प्रकृति में खिली आत्मा है.
Gerard De Nerval गेरार्ड डी नेर्वल
Quote 13: Except during the nine months before he draws his first breath, no man manages his affairs as well as a tree does.In Hindi: अपनी पहली सांस लेने के पहले के नौ महीने छोड़ दिया जाए तो इंसान अपने काम इतने अच्छे ढंग से नहीं करता जितना कि एक पेड़ करता है .
George Bernard Shaw जार्ज बर्नार्ड शा
Quote 14: Flowers are the sweetest things God ever made and forgot to put a soul into.In Hindi: फूल सबसे प्यारी चीजें हैं जिसे भगवान ने बनाया पर उसमे आत्मा डालना भूल गए.
Henry Ward Beecher हेनरी वार्ड बीचेर
Quote 15: He is richest who is content with the least, for content is the wealth of nature.In Hindi: वो सबसे धनवान है जो कम से कम में संतुष्ट है , क्योंकि संतुष्टि प्रकृति कि दौलत है .
Socrates सुकरात
Quote 16: Hope is the only bee that makes honey without flowers.In Hindi: आशा ही एक ऐसी मधुमक्खी है जो बिना फूलों के शहद बनाती है.
Robert Green Ingersoll राबर्ट ग्रीन इन्गेर्सोल
Quote 17: I believe in God, only I spell it Nature.In Hindi: मैं भगवान में विश्वास रखता हूँ, बस मैं उसे प्रकृति कहता हूँ.
Frank Lloyd Wright फ्रैंक लोयड राईट
Quote 18: I believe that if one always looked at the skies, one would end up with wings.In Hindi: मेरा मानना है कि यदि कोई हमेशा आकाश की तरफ देखे तो उसके पर निकल आयेंगे.
Gustave Flaubert गुस्ताव फ्लाबर्ट
Quote 19: I think that I shall never see a poem lovely as a tree.In Hindi: मेरा सोचना है कि मैं कभी एक पेड़ जितनी सुन्दर कविता नहीं देख पाऊंगा.
Joyce Kilmer जोयस किल्मर
Quote 20: If one way be better than another, that you may be sure is nature’s way.In Hindi: अगर कोई तरीका दूसरे तरीके से बेहतर है तो आप निश्चित रूप से कह सकते हैं कि वो प्रकृति का तरीका है.
Aristotle अरस्तु
Quote 21: In all things of nature there is something of the marvelous.In Hindi: प्रकृति की सभी चीजों में कुछ ना कुछ अद्भुत है.
Aristotle अरस्तु
Quote 22: Just living is not enough… one must have sunshine, freedom, and a little flower.In Hindi: सिर्फ जीना काफी नहीं है…आपके के पास धूप,स्वतंत्रता,और एक छोटा सा फूल भी
चाहिए.
Hans Christian Anderson हैंस च्रिस्चियन एन्डरसन
Quote 23: Keep your face to the sunshine and you cannot see a shadow.In Hindi: अपना चेहरा सूर्य के प्रकाश के तरफ रखिये और आपको कोई परछाई नहीं दिखाई देगी
Helen Keller हेलेन केलर
Quote 24: Look deep into nature, and then you will understand everything better.In Hindi: प्रकृति में गहराई से देखिये, और आप हर एक चीज बेहतर ढंग से समझ सकेंगे.
Albert Einstein ऐल्बर्ट आइन्स्टाइन
Quote 25: Man has lost the capacity to foresee and to forestall. He will end by destroying the earth.In Hindi: मनुष्य ने आगे की चीजें देखने और अनुमान लगाने कि क्षमता गवां दी है. उसका अंत पृथ्वी का विनाश करने से होगा.
Albert Schweitzer ऐल्बर्ट स्च्वेत्ज़र
Quote 26: Many a man curses the rain that falls upon his head, and knows not that it brings abundance to drive away the hunger.In Hindi: बहुत सारे लोग सर पे बारिश की बूँद गिरने पर उसे कोसते हैं, और ये नहीं जानते की वही प्रचुरता में भूख मिटाने में वाली चीजें लेकर आती है.
Saint Basil सेंट बैसिल
Quote 27: Mother Nature may be forgiving this year, or next year, but eventually she’s going to come around and whack you. You’ve got to be prepared.In Hindi: प्रकृति माँ इस साल भले माफ़ कर दें , या अगले साल भी, पर अंत में वो आएँगी और आपको सजा देंगी. आपको तैयार रहना होगा.
Geraldo Rivera गेरालडो रिवेरा
Quote 28: Nature teaches more than she preaches. There are no sermons in stones. It is easier to get a spark out of a stone than a moral.In Hindi: प्रकृति उपदेश देने से अधिक सीखाती है. शिलाओं पर धर्मोपदेश नहीं लिखे होते. पत्थरों से नैतिकिता की बातें निकालने से आसान है चिंगारी निकालना.
John Burroughs जॉन बर्रोज़
Quote 29: People from a planet without flowers would think we must be mad with joy the whole time to have such things about us.In Hindi: ऐसे ग्रहों के लोग जाहाँ फूल ना हों, यही सोचेंगे की हम हर समय ख़ुशी से पागल रहते होंगे कि हमारे पास ऐसी चीजें हैं.
Iris Murdoch आइरिस मर्डोक
Quote 30: Some people walk in the rain, others just get wet.In Hindi: कुछ लोग बरसात में चहलकदमी करते हैं,और बाकी बस भीगते हैं.
Roger Miller रोजर मिलर
Quote 31: Spring is nature’s way of saying, “Let’s party!”In Hindi: बसंत; प्रकृति का कहने का तरीका है कि ,” चलो जश्न मनाएं!”
Robin Williams रोबिन विल्लियम्स
Quote 32: That which is not good for the bee-hive cannot be good for the bees.In Hindi: वो जो मधुमक्खी के छत्ते के लिए ठीक नहीं है वो मधुमक्खी के लिए भी अच्छा नहीं हो सकता.
Marcus Aurelius मार्कस औरेलियस
Quote 33: The best thing one can do when it’s raining is to let it rain.In Hindi:बारिश होते वक़्त जो सबसे अच्छी चीज आप कर सकते हैं वो ये है कि आप बारिश होने दें.
Henry Wadsworth Longfellow हेनरी वाद्स्वर्थ लोंग्फेल्लो
Quote 34:When nature has work to be done, she creates a genius to do it.In Hindi: जब प्रकृति को कोई काम कराना होता है तो वो किसी प्रतिभा को जन्म दे देती है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो एमर्सन
Quote 35:What would be ugly in a garden constitutes beauty in a mountain.In Hindi: जो बागीचे में बदसूरत लगेगा वो पहाड़ों पर खूबसूरती बढाता है.
Victor Hugo विक्टर ह्यूगो
Quote 36:We may brave human laws, but we cannot resist natural ones.In Hindi: हम मनुष्य के बनाए क़ानून तोड़ सकते हैं, पर प्रकृति के नियमों को नहीं.
Jules Verne जुल्स वेर्ने
Quote 37:What the caterpillar calls the end of the world the master calls a butterfly.In Hindi: केटरपिलर जिसे दुनिया का अंत कहता है , मास्टर उसे तितली कहते हैं.
Richard Bach रिचर्ड बैक
Quote 38 : Forget not that the earth delights to feel your bare feet and the winds long to play with your hair.
In Hindi: ये मत भूलो की धरती तुम्हारे पैरों को महसूस करके खुश होती है और हवा तुम्हारे बालों से खेलना चाहती है.Khalil Gibran खलील गिबरान
 —————————————————————————
 Note: Despite taking utmost care there could be some mistakes in Hindi Translation of HINDI QUOTES ON NATURE.
निवेदन: कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि  Nature Quotes का हिंदी अनुवाद आपको कैसा लगा.Winston Churchill Quotes in English and Hindi
 
In Hindi : कट्टरपंथी वो होता है जो अपना दिमाग बदल नहीं सकता और विषय वो बदलता नहीं है .
In Hindi : मज़ाक एक बहुत ही गंभीर चीज होती है .
In Hindi : एक निराशावादी को हर अवसर में कठिनाई दिखाई देती है ; एक आशावादी को हर कठिनाई में अवसर दिखाई देता है .
In Hindi : एक राजनीतिज्ञ में ये क़ाबिलियत होनी चाहिए की वो पहले से बता सके कि कल ,अगले हफ्ते , अगले महीने ,और अगले साल क्या होने वाला है . और उसमे ये क्षमता होनी चाहिए की बाद में वो बता सके कि ऐसा क्यों नहीं हुआ .
In Hindi : एक युद्ध्बन्धी वो व्यकी होता है जो तुम्हे मारना चाहता है , पर मार नहीं पता ,और फिर तुमसे कहता है कि उसे मत मारो .
In Hindi : सभी महान चीजें सरल होती हैं ,और कईयों को एक शब्द में व्यक्त किया जा सकता है : स्वतंत्रता ,न्याय , सम्मान ,कर्तव्य ,दया , आशा .
In Hindi : हालांकि मैं शहीद होने को तैयार हूँ पर मैं चाहूँगा कि वो स्थगित हो जाये .
In Hindi : नजरिया एक छोटी सी चीज होती है जो बड़ा फ़रक डालती है .
In Hindi : साहस मानवीय गुणों में प्रमुख है क्योंकि ….ये वो गुण है जो बाकी सभी गुणों की गारंटी देता है .
In Hindi : दिक्कतों को पार पाना अवसरों को जीतना है .
In Hindi : चुप रहने से मुझे कभी बदहज़मी नहीं हुई .
In Hindi : खड़े होकर बोलने के लिए साहस चाहिए होता है , बैठ कर सुनने के लिए भी साहस चाहिए होता है .
In Hindi : सभी के दिन आते हैं और कुछ दिन औरों से ज्यादा लम्बे होते हैं .
In Hindi : महान और अच्छा कभी – कभार ही एक ही आदमी होता है .
In Hindi : स्वस्थ्य नागरिक किसी देश के लिए सबसे बड़ी संपत्ति होते हैं .
In Hindi : इतिहास जीतेने वालों द्वारा लिखा जाता है .
In Hindi : मैं हमेशा पहले से भविष्यवाणी करने से बचता हूँ , क्योंकि घटना घट जाने के बाद भविष्यवाणी करना काफी बेहतर होता है .
In Hindi : मैं हमेशा सीखने के लिए तैयार हूँ , पर मैं हमेशा सीखाया जाना पसंद नहीं करता .
In Hindi : मैं सबसे अच्छे से आसानी से संतुष्ट हो जाता हूँ .
In Hindi : मैं उस आदमी को पसंद करता हूँ जो झगड़ते वक़्त मुस्कुराता है .
In Hindi : मैं नशे में हूँ मोहतरमा , पर सुबह मेरा नशा उतर जायेगा और तुम तब भी बदसूरत ही रहोगी .
In Hindi : मैं कभी कारवाई के बारे में चिंता नहीं करता हूँ , पर निष्क्रियता के बारे में करता हूँ .
In Hindi : मैं बस अचानक दी जाने वाली तिपादी के लिए तैयारी कर रहा हूँ .
In Hindi : यदि हम भूत और भविष्य के विवाद में फंसते हैं तो हम पायेंगे कि हमने भविष्य खो दिया है .
In Hindi : यदि आप नरक से गुज़र रहे हों तो चलते जाइये .
In Hindi : युद्ध में आप एक ही बार मारे जा सकते हैं , लेकिन राजनीति में कई बार .
In Hindi : लोकतंत्र सरकार का सबसे खराब रूप है सिवाय उन सरकारों के जिन्हें इससे पहले आजमाया जा चुका है .
In Hindi : बहुत आगे देखना एक गलती है . एक वक़्त में किस्मत की जनजीर की एक ही कड़ी संभाली जा सकती है .
In Hindi : पतंगें हवा के विपरीत सबसे अधिक ऊँचाई छूती हैं – उसके साथ नहीं .
In Hindi : फ्रैंकलिन रूजवेल्ट से मिलना शैम्पेन की अपनी पहली बोतल खोलने जैसा था ; उन्हें जानना उसे पीने के समान था .
In Hindi : कभी नहीं , कभी नहीं , कभी नहीं हार मानो .
In Hindi : कोई अपराध इतना बड़ा नहीं है जितना की श्रेष्ठ बनने कि धृष्टता करना
In Hindi : अभी ये अंत नहीं है . यहाँ तक की ये अंत की शुरआत भी नहीं है , बल्कि शायद ये शुरआत का अंत है .
In Hindi : रूस किसी रहस्य के अन्दर छिपे ऱाज में लिपटी पहेली है .
In Hindi : इतिहास पढ़िए ,इतिहास पढ़िए . इतिहास में ही राज्य चलाने के सारे रहस्य छिपे हैं .
In Hindi : बार बार असफल होने पर भी उत्साह ना खोने में ही सफलता है .
In Hindi : सफलता अंत नहीं है , असफलता घातक नहीं है : लगे रहने का साहस ही मायने रखता है .
In Hindi : पूंजीवाद की बुराई है अच्छी चीजों का बराबर से ना बाँटना , समाजवाद की बुराई है बुरी चीजों का बराबर से बंटना.
In Hindi : इस दस्तावेज़ की लम्बाई इस पढ़े जाने के जोखिम से बचाती है .
In Hindi : महानता का मूल्य जिम्मेदारी है .
In Hindi : ऐसी दो चीजें हैं जो रात के खाने के बाद भाषण देने से अधिक कठिन हैं : कोई ऐसी दीवार कूदना जो आपके ओर झूकी हो और ऐसी किसी ऐसी लड़की को चूमना जो आपसे दूर झूकी हो .
In Hindi : अच्छे कर जैसी कोई चीज नहीं होती .
In Hindi : पब्लिक ओपिनियन जैसी कोई चीज नहीं होती , केवेल पब्लिश्ड ओपिनियन होते हैं .
In Hindi : युद्ध मुख्या रूप से भूलों की एक सूची है .
In Hindi : हम अनकहे शब्दों के मालिक हैं , पर जिन शब्दों को हम मुंह से निकलने देते हैं उनके ग़ुलाम .
In Hindi : हमें जो मिलता है उससे हम जीवन चलाते हैं , पर हम जो देते हैं उससे हम जीवन बनाते हैं .
In Hindi : हमें दया दिखानी चाहिए , पर हमें इस माँगना नहीं चाहिए .
In Hindi : जब आपको किसी को मारना ही है तो विनम्र होने में क्या जाता है .
In Hindi : आपके दुश्मन हैं ? अच्छा है. इसका मतलब है कि आप अपने जीवन में कभी किसी चीज के लिए खड़े हुए होंगे .
निवेदन: कृपया अपने comments के मध्यम से बताएं कि Winston Churchill Quotes का हिंदी अनुवाद आपको कैसा लगा.
|  | 
| Never, never, never give up | 
| Name | Winston Leonard Spencer-Churchill / विंस्टन चर्चिल | 
| Born | 30 November 1874(1874-11-30) Blenheim Palace, Woodstock, Oxfordshire, England, United Kingdom | 
| Died | 24 January 1965(1965-01-24) (aged 90) 28 Hyde Park Gate, London, England | 
| Profession | Member of Parliament, statesman, soldier, journalist, historian, author, painter | 
| Achievement | British Prime Minister twice (1940–45 and 1951–55). Did leadership of the United Kingdom during the Second World War. He is widely regarded as one of the greatest wartime leaders of the century. | 
विंस्टन चर्चिल के अनमोल विचार
Quote 1: A fanatic is one who can’t change his mind and won’t change the subject.In Hindi : कट्टरपंथी वो होता है जो अपना दिमाग बदल नहीं सकता और विषय वो बदलता नहीं है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 2: A joke is a very serious thing.In Hindi : मज़ाक एक बहुत ही गंभीर चीज होती है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 3: A pessimist sees the difficulty in every opportunity; an optimist sees the opportunity in every difficulty.In Hindi : एक निराशावादी को हर अवसर में कठिनाई दिखाई देती है ; एक आशावादी को हर कठिनाई में अवसर दिखाई देता है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 4: A politician needs the ability to foretell what is going to happen tomorrow, next week, next month, and next year. And to have the ability afterwards to explain why it didn’t happen.In Hindi : एक राजनीतिज्ञ में ये क़ाबिलियत होनी चाहिए की वो पहले से बता सके कि कल ,अगले हफ्ते , अगले महीने ,और अगले साल क्या होने वाला है . और उसमे ये क्षमता होनी चाहिए की बाद में वो बता सके कि ऐसा क्यों नहीं हुआ .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 5: A prisoner of war is a man who tries to kill you and fails, and then asks you not to kill him.In Hindi : एक युद्ध्बन्धी वो व्यकी होता है जो तुम्हे मारना चाहता है , पर मार नहीं पता ,और फिर तुमसे कहता है कि उसे मत मारो .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 6: All the great things are simple, and many can be expressed in a single word: freedom, justice, honor, duty, mercy, hope.In Hindi : सभी महान चीजें सरल होती हैं ,और कईयों को एक शब्द में व्यक्त किया जा सकता है : स्वतंत्रता ,न्याय , सम्मान ,कर्तव्य ,दया , आशा .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 7: Although prepared for martyrdom, I preferred that it be postponed.In Hindi : हालांकि मैं शहीद होने को तैयार हूँ पर मैं चाहूँगा कि वो स्थगित हो जाये .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 8: Attitude is a little thing that makes a big difference.In Hindi : नजरिया एक छोटी सी चीज होती है जो बड़ा फ़रक डालती है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 9: Courage is rightly esteemed the first of human qualities… because it is the quality which guarantees all others.In Hindi : साहस मानवीय गुणों में प्रमुख है क्योंकि ….ये वो गुण है जो बाकी सभी गुणों की गारंटी देता है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 10: Difficulties mastered are opportunities won.In Hindi : दिक्कतों को पार पाना अवसरों को जीतना है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 11: Eating words has never given me indigestion.In Hindi : चुप रहने से मुझे कभी बदहज़मी नहीं हुई .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 12: Courage is what it takes to stand up and speak; courage is also what it takes to sit down and listen.In Hindi : खड़े होकर बोलने के लिए साहस चाहिए होता है , बैठ कर सुनने के लिए भी साहस चाहिए होता है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 13: Everyone has his day and some days last longer than others.In Hindi : सभी के दिन आते हैं और कुछ दिन औरों से ज्यादा लम्बे होते हैं .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 14: Great and good are seldom the same man.In Hindi : महान और अच्छा कभी – कभार ही एक ही आदमी होता है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 15: Healthy citizens are the greatest asset any country can have.In Hindi : स्वस्थ्य नागरिक किसी देश के लिए सबसे बड़ी संपत्ति होते हैं .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 16: History is written by the victors.In Hindi : इतिहास जीतेने वालों द्वारा लिखा जाता है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 17: I always avoid prophesying beforehand, because it is a much better policy to prophesy after the event has already taken place.In Hindi : मैं हमेशा पहले से भविष्यवाणी करने से बचता हूँ , क्योंकि घटना घट जाने के बाद भविष्यवाणी करना काफी बेहतर होता है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 18: I am always ready to learn although I do not always like being taught.In Hindi : मैं हमेशा सीखने के लिए तैयार हूँ , पर मैं हमेशा सीखाया जाना पसंद नहीं करता .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 19: I am easily satisfied with the very best.In Hindi : मैं सबसे अच्छे से आसानी से संतुष्ट हो जाता हूँ .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 20: I like a man who grins when he fights.In Hindi : मैं उस आदमी को पसंद करता हूँ जो झगड़ते वक़्त मुस्कुराता है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 21: I may be drunk, Miss, but in the morning I will be sober and you will still be ugly.In Hindi : मैं नशे में हूँ मोहतरमा , पर सुबह मेरा नशा उतर जायेगा और तुम तब भी बदसूरत ही रहोगी .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 22: I never worry about action, but only inaction.In Hindi : मैं कभी कारवाई के बारे में चिंता नहीं करता हूँ , पर निष्क्रियता के बारे में करता हूँ .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 23: I’m just preparing my impromptu remarks.In Hindi : मैं बस अचानक दी जाने वाली तिपादी के लिए तैयारी कर रहा हूँ .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 24: If we open a quarrel between past and present, we shall find that we have lost the future.In Hindi : यदि हम भूत और भविष्य के विवाद में फंसते हैं तो हम पायेंगे कि हमने भविष्य खो दिया है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 25: If you’re going through hell, keep going.In Hindi : यदि आप नरक से गुज़र रहे हों तो चलते जाइये .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 26: In war, you can only be killed once, but in politics, many times.In Hindi : युद्ध में आप एक ही बार मारे जा सकते हैं , लेकिन राजनीति में कई बार .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 27: Democracy is the worst form of government, except for all those other forms that have been tried already.In Hindi : लोकतंत्र सरकार का सबसे खराब रूप है सिवाय उन सरकारों के जिन्हें इससे पहले आजमाया जा चुका है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 28: It is a mistake to look too far ahead. Only one link of the chain of destiny can be handled at a time.In Hindi : बहुत आगे देखना एक गलती है . एक वक़्त में किस्मत की जनजीर की एक ही कड़ी संभाली जा सकती है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 29: Kites rise highest against the wind – not with it.In Hindi : पतंगें हवा के विपरीत सबसे अधिक ऊँचाई छूती हैं – उसके साथ नहीं .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 30: Meeting Franklin Roosevelt was like opening your first bottle of champagne; knowing him was like drinking it.In Hindi : फ्रैंकलिन रूजवेल्ट से मिलना शैम्पेन की अपनी पहली बोतल खोलने जैसा था ; उन्हें जानना उसे पीने के समान था .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 31: Never, never, never give up.In Hindi : कभी नहीं , कभी नहीं , कभी नहीं हार मानो .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 32: No crime is so great as daring to excel.In Hindi : कोई अपराध इतना बड़ा नहीं है जितना की श्रेष्ठ बनने कि धृष्टता करना
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 33: Now this is not the end. It is not even the beginning of the end. But it is, perhaps, the end of the beginning.In Hindi : अभी ये अंत नहीं है . यहाँ तक की ये अंत की शुरआत भी नहीं है , बल्कि शायद ये शुरआत का अंत है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 34: Russia is a riddle wrapped in a mystery inside an enigma.In Hindi : रूस किसी रहस्य के अन्दर छिपे ऱाज में लिपटी पहेली है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 35: Study history, study history. In history lies all the secrets of statecraft.In Hindi : इतिहास पढ़िए ,इतिहास पढ़िए . इतिहास में ही राज्य चलाने के सारे रहस्य छिपे हैं .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 36: Success consists of going from failure to failure without loss of enthusiasm.In Hindi : बार बार असफल होने पर भी उत्साह ना खोने में ही सफलता है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 37: Success is not final, failure is not fatal: it is the courage to continue that counts.In Hindi : सफलता अंत नहीं है , असफलता घातक नहीं है : लगे रहने का साहस ही मायने रखता है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 38: The inherent vice of capitalism is the unequal sharing of blessings; the inherent virtue of socialism is the equal sharing of miseries.In Hindi : पूंजीवाद की बुराई है अच्छी चीजों का बराबर से ना बाँटना , समाजवाद की बुराई है बुरी चीजों का बराबर से बंटना.
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 39: The length of this document defends it well against the risk of its being read.In Hindi : इस दस्तावेज़ की लम्बाई इस पढ़े जाने के जोखिम से बचाती है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 40: The price of greatness is responsibility.In Hindi : महानता का मूल्य जिम्मेदारी है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 41: There are two things that are more difficult than making an after-dinner speech: climbing a wall which is leaning toward you and kissing a girl who is leaning away from you.In Hindi : ऐसी दो चीजें हैं जो रात के खाने के बाद भाषण देने से अधिक कठिन हैं : कोई ऐसी दीवार कूदना जो आपके ओर झूकी हो और ऐसी किसी ऐसी लड़की को चूमना जो आपसे दूर झूकी हो .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 42: There is no such thing as a good tax.In Hindi : अच्छे कर जैसी कोई चीज नहीं होती .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 43: There is no such thing as public opinion. There is only published opinion.In Hindi : पब्लिक ओपिनियन जैसी कोई चीज नहीं होती , केवेल पब्लिश्ड ओपिनियन होते हैं .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 44: War is mainly a catalogue of blunders.In Hindi : युद्ध मुख्या रूप से भूलों की एक सूची है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 45: We are masters of the unsaid words, but slaves of those we let slip out.In Hindi : हम अनकहे शब्दों के मालिक हैं , पर जिन शब्दों को हम मुंह से निकलने देते हैं उनके ग़ुलाम .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 46: We make a living by what we get, but we make a life by what we give.In Hindi : हमें जो मिलता है उससे हम जीवन चलाते हैं , पर हम जो देते हैं उससे हम जीवन बनाते हैं .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 47: We shall show mercy, but we shall not ask for it.In Hindi : हमें दया दिखानी चाहिए , पर हमें इस माँगना नहीं चाहिए .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 48: When you have to kill a man, it costs nothing to be polite.In Hindi : जब आपको किसी को मारना ही है तो विनम्र होने में क्या जाता है .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 49: You have enemies? Good. That means you’ve stood up for something, sometime in your life.In Hindi : आपके दुश्मन हैं ? अच्छा है. इसका मतलब है कि आप अपने जीवन में कभी किसी चीज के लिए खड़े हुए होंगे .
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
 ——————————————————-
Note: Despite taking utmost care there could be some mistakes in Hindi Translation of Winston Churchill Quotes.निवेदन: कृपया अपने comments के मध्यम से बताएं कि Winston Churchill Quotes का हिंदी अनुवाद आपको कैसा लगा.
Sunday, January 1, 2012
101 Inspirational & Motivational Quotes in English and Hindi
| Be inspired and change the world | 
101 Inspirational & Motivational Quotes in Hindi
101 प्रेरणात्मक कथन
Quote 1: Great dreams of great dreamers are always transcended.
In Hindi : महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं.
अब्दुल कलाम Abdul Kalam
Quote 2: You have to dream before your dreams can come true.In Hindi : इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे .
अब्दुल कलाम Abdul Kalam
Quote 3 :Give me six hours to chop down a tree and I will spend the first four sharpening the axe.In Hindi : किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे छ: घंटे दीजिये और मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा .
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 4:Common looking people are the best in the world: that is the reason the Lord makes so many of them.In Hindi : साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं : यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 5: A person who never made a mistake never tried anything new.In Hindi : जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.
Albert Einstein अल्बर्ट आइंस्टीन
Quote 6: Excellence is an art won by training and habituation. We do not act rightly because we have virtue or excellence, but we rather have those because we have acted rightly. We are what we repeatedly do. Excellence, then, is not an act but a habit.In Hindi : उत्कृष्टता वो कला है जो प्रशिक्षण और आदत से आती है.हम इस लिए सही कार्य नहीं करते कि हमारे अन्दर अच्छाई या उत्कृष्टता है , बल्कि वो हमारे अन्दर इसलिए हैं क्योंकि हमने सही कार्य किया है.हम वो हैं जो हम बार बार करते हैं.इसलिए उत्कृष्टता कोई कार्य नहीं बल्कि एक आदत है.
Aristotle अरस्तु
Quote 7: Success is a lousy teacher. It seduces smart people into thinking they can’t lose.In Hindi : सफलता एक घटिया शिक्षक है . यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते .
Bill Gates बिल गेट्स
Quote 8: Being ignorant is not so much a shame, as being unwilling to learn.In Hindi : अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं है जितना कि सीखने की इच्छा ना रखना.
Benjamin Franklin बेंजामिन फ्रैंकलिन
Quote 9: By failing to prepare, you are preparing to fail.In Hindi : तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है फेल होने के लिए तैयारी करना.
Benjamin Franklin बेंजामिन फ्रैंकलिन
Quote 10: Diligence is the mother of good luck.In Hindi : परिश्रम सौभाग्य की जननी है.
Benjamin Franklin बेंजामिन फ्रैंकलिन
Quote 11: He that can have patience can have what he will.In Hindi : जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है.
Benjamin Franklin बेंजामिन फ्रैंकलिन
Quote 12: Before you start some work, always ask yourself three questions – Why am I doing it, What the results might be and Will I be successful. Only when you think deeply and find satisfactory answers to these questions, go ahead.In Hindi : कोई काम शुरू करने से पहले, स्वयम से तीन प्रश्न कीजिये – मैं ये क्यों कर रहा हूँ, इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होऊंगा. और जब गहरई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें,तभी आगे बढें
Chanakya चाणक्य
Quote 13: A man is born alone and dies alone; and he experiences the good and bad consequences of his karma alone; and he goes alone to hell or the Supreme abode.In Hindi : व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले मर जाता है;और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भुगतता है; और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग जाता है.
Chanakya चाणक्य
Quote 14: As soon as the fear approaches near, attack and destroy it.In Hindi : जैसे ही भय आपके करीब आये , उसपर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये.
Chanakya चाणक्य
Quote 15: A man is great by deeds, not by birth.In Hindi : कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं.
Chanakya चाणक्य
Quote 16: We should not fret for what is past, nor should we be anxious about the future; men of discernment deal only with the present moment.In Hindi :हमें भूत के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए, ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए ; विवेकवान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं.
Chanakya चाणक्य
Quote 17: Once you start a working on something, don’t be afraid of failure and don’t abandon it. People who work sincerely are the happiest.In Hindi : जब आप किसी काम की शुरुआत करें , तो असफलता से मत डरें और उस काम को ना छोड़ें. जो लोग इमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं.
Chanakya चाणक्य
Quote 18: The one excellent thing that can be learned from a lion is that whatever a man intends doing should be done by him with a whole-hearted and strenuous effort.In Hindi :एक उत्कृष्ट बात जो शेर से सीखी जा सकती है वो ये है कि व्यक्ति जो कुछ भी करना चाहता है उसे पूरे दिल और ज़ोरदार प्रयास के साथ करे.
Chanakya चाणक्य
Quote 19: The wise man should restrain his senses like the crane and accomplish his purpose with due knowledge of his place, time and ability.In Hindi :सारस की तरह एक बुद्धिमान व्यक्ति को अपनी इन्द्रियों पर नियंत्रण रखना चाहिए और अपने उद्देश्य को स्थान की जानकारी, समय और योग्यता के अनुसार प्राप्त करना चाहिए.
Chanakya चाणक्य
Quote 20 : A superior man is modest in his speech, but exceeds in his actions.In Hindi :एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम ,करनी में ज्यादा होता है.
Confucius कन्फ्यूशियस
Quote 21 : Everything has beauty, but not everyone sees it.In Hindi : हर एक चीज में खूबसूरती होती है, लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता.
Confucius कन्फ्यूशियस
Quote 22: I hear and I forget. I see and I remember. I do and I understand.In Hindi : मैं सुनता हूँ और भूल जाता हूँ , मैं देखता हूँ और याद रखता हूँ, मैं करता हूँ और समझ जाता हूँ.
Confucius कन्फ्यूशियस
Quote 23 : Success depends upon previous preparation, and without such preparation there is sure to be failure.In Hindi : सफलता पहले से की गयी तयारी पर निर्भर है,और बिना ऐसी तयारी के असफलता निश्चित है.
Confucius कन्फ्यूशियस
Quote 24:Our greatest glory is not in never falling, but in rising every time we fall.In Hindi : महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.
Confucius कन्फ्यूशियस
Quote 25 : It does not matter how slowly you go as long as you do not stop.In Hindi : यह बात मायने नहीं रखती की आप कितना धीमे चल रहे हैं, जब तक की आप रुकें नहीं.
Confucius कन्फ्यूशियस
Quote 26 : Choose a job you love, and you will never have to work a day in your life.In Hindi : उस काम का चयन कीजिये जिसे आप पसंद करते हों, फिर आप पूरी ज़िन्दगी एक दिन भी काम नहीं करंगे.
Confucius कन्फ्यूशियस
Quote 27: Happiness is not something ready made. It comes from your own actions.In Hindi: प्रसन्नता पहले से निर्मित कोई चीज नहीं है..ये आप ही के कर्मों से आती है.
Dalai Lama दलाई लामा
Quote 28: With realization of one’s own potential and self-confidence in one’s ability, one can build a better world.In Hindi : अपनी क्षमताओं को जान कर और उनमे यकीन करके ही हम एक बेहतर विश्व का नित्मान कर सकते हैं.
Dalai Lama दलाई लामा
Quote 29:Think big, think fast, think ahead. Ideas are no one’s monopolyIn Hindi: बड़ा सोचो , जल्दी सोअचो , आगे सोचो . विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है .
Dheerubhai Ambani धीरूभाई अंबानी
Quote 30: Our dreams have to be bigger. Our ambitions higher. Our commitment deeper. And our efforts greater. This is my dream for Reliance and for India.In Hindi:हमारे स्वप्न विशाल होने चाहिए . हमारी महत्त्वाकांक्षा ऊँची होनी चाहिए . हमारी प्रतिबद्धता गहरी होनी चाहिए और हमारे प्रयत्न बड़े होने चाहिए . रिलायंस और भारत के लिए यही मेरा सपना है .
Dheerubhai Ambani धीरूभाई अंबानी
Quote 31:You do not require an invitation to make profits.In Hindi:फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती .
Dheerubhai Ambani धीरूभाई अंबानी
Quote 32: If you work with determination and with perfection, success will follow.In Hindi:यदि आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी.
Dheerubhai Ambani धीरूभाई अंबानी
Quote 33: Meeting the deadlines is not good enough, beating the deadlines is my expectation.In Hindi:समय सीमा पर काम ख़तम कर लेना काफी नहीं है ,मैं समय सीमा से पहले काम ख़तम होने की अपेक्षा करता हूँ .
Dheerubhai Ambani धीरूभाई अंबानी
Quote 34: I am only one, but still I am one. I cannot do everything, but still I can do something; and because I cannot do everything, I will not refuse to do something that I can do.In Hindi : मैं अकेली हूँ , लेकिन फिर भी मैं हूँ.मैं सबकुछ नहीं कर सकती , लेकिन मैं कुछ तो कर सकती हूँ, और सिर्फ इसलिए कि मैं सब कुछ नहीं कर सकती , मैं वो करने से पीछे नहीं हटूंगी जो मैं कर सकती हूँ.
Helen Keller हेलेन केलर
Quote 35 :Faith is the strength by which a shattered world shall emerge into the light.In Hindi :विश्वास वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकश किया जा सकता है.
Helen Keller हेलेन केलर
Quote 36: We can do anything we want to if we stick to it long enough.In Hindi : यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं.
Helen Keller हेलेन केलर
Quote 37: All that we are is the result of what we have thought. If a man speaks or acts with an evil thought, pain follows him. If a man speaks or acts with a pure thought, happiness follows him, like a shadow that never leaves him.In Hindi :हम जो कुछ भी हैं वो हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है. यदि कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ बोलता या काम करता है , तो उसे कष्ट ही मिलता है. यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता या काम करता है, तो उसकी परछाई की तरह ख़ुशी उसका साथ कभी नहीं छोडती .
Lord Buddha भगवान गौतम बुद्ध
Quote 38: Three things cannot be long hidden: the sun, the moon, and the truth.In Hindi : तीन चीजें जादा देर तक नहीं छुप सकती, सूरज, चंद्रमा और सत्य.
Lord Buddha भगवान गौतम बुद्ध
Quote 39:Holding on to anger is like grasping a hot coal with the intent of throwing it at someone else; you are the one who gets burned.In Hindi : क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकडे रहने के सामान है; इसमें आप ही जलते हैं.
Lord Buddha भगवानगौतम बुद्ध
Quote 40:What we think, we become.In Hindi : हम जो सोचते हैं , वो बन जाते हैं.
Lord Buddha भगवानगौतम बुद्ध
Quote 41: A man is but the product of his thoughts what he thinks, he becomes.In Hindi : व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है.
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
Quote 42: An eye for an eye only ends up making the whole world blind.In Hindi : आँख के बदले में आँख पूरे विश्व को अँधा बना देगी.
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
Quote 43: Be the change that you want to see in the world.In Hindi : खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं.
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
Quote 44: First they ignore you, then they laugh at you, then they fight you, then you win.In Hindi : पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे.
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
Quote 45: Happiness is when what you think, what you say, and what you do are in harmony.In Hindi :ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों.
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
Quote 46:Be careless in your dress if you will, but keep a tidy soul.In Hindi : भले ही आप कपडे पहनने में लापरवाह रहिये पर अपनी आत्मा को दुरुस्त रखिये.
Mark Twain मार्क ट्वैन
Quote 47 :Don’t let schooling interfere with your education.In Hindi :स्कूली पढ़ाई को अपनी शिक्षा में हस्तक्षेप ना करने दें.
Mark Twain मार्क ट्वैन
Quote 48 :If you tell the truth, you don’t have to remember anything.In Hindi : यदि आप सच कहते हैं, तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती.
Mark Twain मार्क ट्वैन
Quote 49 :It’s not the size of the dog in the fight, it’s the size of the fight in the dog.In Hindi : लड़ाई में कुत्ते का आकर मायने नहीं रखता, कुत्ते मं लड़ाई का आकार मायने रखता है.
Mark Twain मार्क ट्वैन
Quote 50: Be faithful in small things because it is in them that your strength lies.In Hindi : छोटी चीजों में वफादार रहिये क्योंकि इन्ही में आपकी शक्ति निहित है.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 51 : A leader is a dealer in hope.In Hindi: एक लीडर आशा का व्यापारी होता है.
Napoleon Bonaparte नेपोलियन बोनापार्ट
Quote 52: Ability is nothing without opportunity.In Hindi: अवसर के बिना काबिलियत कुछ भी नहीं है.
Napoleon Bonaparte नेपोलियन बोनापार्ट
Quote 53 : He who fears being conquered is sure of defeat.In Hindi: जिसे जीत लिए जाने का भय होता है उसकी हार निश्चित होती है.
Napoleon Bonaparte नेपोलियन बोनापार्ट
Quote 54 : If you want a thing done well, do it yourself.In Hindi: अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.
Napoleon Bonaparte नेपोलियन बोनापार्ट
Quote 55 : The word impossible is not in my dictionary.In Hindi: मेरे शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं है.
Napoleon Bonaparte नेपोलियन बोनापार्ट
Quote 56:It always seems impossible until its done.In Hindi : जब तक काम हो ना जाये वो असंभव लगता है.
Nelson Mandela नेल्सन मंडेला
Quote 57:Education is the most powerful weapon which you can use to change the world.In Hindi : शिक्षा सबसे शशक्त हथियार है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है.
Nelson Mandela नेल्सन मंडेला
Quote 58: A good head and a good heart are always a formidable combination.In Hindi : एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से विजयी जोड़ी रहे हैं.
Nelson Mandela नेल्सन मंडेला
Quote 59:I have the simplest tastes. I am always satisfied with the best.In Hindi: मेरी बहुत सीधी-साधी पसंद है . मैं हमेशा सबसे अच्छे से संतुष्ट होता हूँ.
Oscar Wilde ऑस्कर वाइल्ड
Quote 60:A man who does not think for himself does not think at all.In Hindi: जो व्यक्ति अपने बारे में नही सोचता , वो सोचता ही नहीं है.
Oscar Wilde ऑस्कर वाइल्ड
Quote 61: Success is a science; if you have the conditions, you get the result.In Hindi: सफलता एक विज्ञान है ; यदि परिस्थितयां हैं तो परिणाम मिलेगा.
Oscar Wilde ऑस्कर वाइल्ड
Quote 62: A mind all logic is like a knife all blade. It makes the hand bleed that uses it.In Hindi: सिर्फ तर्क करने वाला दिमाग एक ऐसे चाक़ू की तरह है जिसमे सिर्फ ब्लेड है. यह इसका प्रयोग करने वाले के हाथ से खून निकाल देता है.
Rabindranath Tagore रबिन्द्रनाथ टैगोर
Quote 63: Age considers; youth ventures.In Hindi : आयु सोचती है, जवानी करती है.
Rabindranath Tagore रबिन्द्रनाथ टैगोर
Quote 64:Emancipation from the bondage of the soil is no freedom for the tree.In Hindi : मिटटी के बंधन से मुक्ति पेड़ के लिए आज़ादी नहीं है
Rabindranath Tagore रबिन्द्रनाथ टैगोर
Quote 65: Every difficulty slurred over will be a ghost to disturb your repose later on.In Hindi : हर एक कठिनाई जिससे आप मुंह मोड़ लेते हैं,एक भूत बन कर आपकी नीद में बाधा डालेगी.
Rabindranath Tagore रबिन्द्रनाथ टैगोर
Quote 66: I slept and dreamt that life was joy. I awoke and saw that life was service. I acted and behold, service was joy.In Hindi : मैं सोया और स्वप्न देखा कि जीवन आनंद है. मैं जागा और देखा कि जीवन सेवा है. मैंने सेवा की और पाया कि सेवा आनंद है.
Rabindranath Tagore रबिन्द्रनाथ टैगोर
Quote 67: The butterfly counts not months but moments, and has time enough.In Hindi : तितली महीने नहीं क्षण गिनती है, और उसके पास पर्याप्त समय होता है.
Rabindranath Tagore रबिन्द्रनाथ टैगोर
Quote 68: You can’t cross the sea merely by standing and staring at the water.In Hindi : सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते.
Rabindranath Tagore रबिन्द्रनाथ टैगोर
Quote 69:Once you make a decision, the universe conspires to make it happen.In Hindi : जब आप कोई निर्णय ले लेते हैं , तो ब्रह्मांड उसे पूर्ण करने की साजिश करता है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन
Quote 70:It is not length of life, but depth of life.In Hindi : जीवन की लम्बाई नहीं , गहराई मायने रखती है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन
Quote 71: An ounce of action is worth a ton of theory.In Hindi : एक औंस कार्य एक टन बात के बराबर है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन
Quote 72 :Do not go where the path may lead, go instead where there is no path and leave a trail.In Hindi : वहां मत जाइये जहाँ रास्ता ले जाए , बल्कि वहां जाइये जहाँ कोई रास्ता नहीं है, और वहां अपने निशान छोड़ जाइये.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन
Quote 73 :Every man I meet is in some way my superior.In Hindi : मैं जिस व्यक्ति से भी मिलता हूँ वह किसी ना किसी रूप में मुझसे बेहतर है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन
Quote 74: We are wiser than we know.In Hindi :हम जितना जानते हैं उससे ज्यादा बुद्धिमान हैं.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन
Quote 75 : A hero is no braver than an ordinary man, but he is brave five minutes longer.In Hindi :एक हीरो एक आम आदमी से ज्यादा बहादुर नहीं होता , लेकिन वो पांच मिनट अधिक बहादुर रहता है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन
Quote 76 :Win as if you were used to it, lose as if you enjoyed it for a change.In Hindi :जीतो ऐसे , जैसे कि तुम्हे इसकी आदत हो, हारो ऐसे जैसे कि आनंद उठाने के लिए एक बदलाव किया हो.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन
Quote 77:A man is what he thinks about all day long.In Hindi : व्यक्ति वह है जो वो सारे दिन सोचता रहता है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन
Quote 78: If you make me the sole object of your thoughts and aims, you will gain the supreme goal.In Hindi :यदि तुम मुझे अपने विचारों और उद्देश्य की एकमात्र वस्तु रक्खोगे , तो तुम सर्वोच्च लक्ष्य प्राप्त करोगे.
Sai Baba साईं बाबा
Quote 79:  Winners don’t do different things, they do things differently.In Hindi : जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.
Shiv Khera शिव खेड़ा
Quote 80:Under Adverse conditions – some people break down, some break recordsIn Hindi : विपरीत परस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं , तो कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं.
Shiv Khera शिव खेड़ा
Quote 81:If you think you can – you can! If you think you cannot – you cannot! And either way……..you are right !”In Hindi : अगर आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं-तो आप कर सकते हैं !अगर आप सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते हैं- तो आप नहीं कर सकते हैं !और किसी भी तरह से …आप सही हैं.!
Shiv Khera शिव खेड़ा
Quote 82:The lack of a degree is actually an advantage. If you are an engineer or a doctor, there is only one job you can do. But if you don’t have a degree, you can do anything.In Hindi : किसी डिग्री का ना होने दरअसल फायेदेमंद है. अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं.पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है , तो आप कुछ भी कर सकते हैं.
Shiv Khera शिव खेड़ा
Quote 83:If we are not a part of the solution, then we are the problemIn Hindi : अगर हम हल का हिस्सा नहीं हैं, तो हम समस्या हैं.
Shiv Khera शिव खेड़ा
Quote 84:Inspiration is thinking whereas motivation is action.In Hindi : इन्स्पीरेशन सोच है जबकि मोटीवेशन कार्रवाई है.
Shiv Khera शिव खेड़ा
Quote 85:People don’t care how much you know they want to know how much you care.In Hindi : लोग इसकी परवाह नहीं करते हैं कि आप कितना जानते हैं, वो ये जानना चाहते हैं कि आप कितना ख़याल रखते हैं.
Shiv Khera शिव खेड़ा
Quote 86:Good leaders look to create more leaders, bad leaders look to create followers.In Hindi : अच्छे लीडर्स और लीडर्स बनाने की चेष्ठा करते हैं, बुरे लीडर्स और फालोवार्स बनाने की चेष्ठा करते हैं.
Shiv Khera शिव खेड़ा
Quote 87: A creative man is motivated by the desire to achieve, not by the desire to beat others.In Hindi : एक रचनाशील व्यक्ति कुछ पाने की इच्छा से प्रेरित होता है ना कि औरों को हारने की.
एनी रैंड Ayn Rand
Quote 88:Either you run the day or the day runs you.In Hindi : या तो आप दिन को चलते हैं या दिन आपको.
जिम रान Jim Rohn
Quote 89:We are all here for some special reason. Stop being a prisoner of your past. Become the architect of your future.In Hindi : “हम सभी यहाँ किसी विशेष कारण से हैं.अपने भूत का कैदी बनना छोड़िये.अपने भविष्य के निर्माता बनिए.
Robin Sharma रोबिन शर्मा
Quote 90: The harder the conflict, the more glorious the triumph.In Hindi : जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.
थोमस पेन Thomas Paine
Quote 91: Things do not happen. Things are made to happen.In Hindi :चीजें खुद नहीं होतीं , उन्हें करना पड़ता है..
जॉन ऍफ़ केनेडी John F. Kennedy
Quote 92: You can’t build a reputation on what you are going to do.In Hindi :आप अपनी साख इस बात से नहीं बना सकते कि आप क्या करने जा रहे हैं.
हेनरी फोर्ड Henry Ford
Quote 93: You are never too old to set another goal or to dream a new dream.In Hindi : आप कभी भी इतने बूढ़े नहीं हो सकते कि एक नया लक्ष्य ना निर्धारित कर सकें या एक नया सपना देख सकें.
सी एस लुईस C. S. Lewis
Quote 94: Who seeks shall find.In Hindi : जो खोजेगा वो पायेगा.
सोफोक्ल्स Sophocles
Quote 95 : Action is the foundational key to all success.In Hindi : कार्य ही सफलता की बुनियाद है .
Pablo Picasso पाब्लो पिकासो
Quote 96:A successful man is one who can lay a firm foundation with the bricks others have thrown at him.In Hindi : एक सफल व्यक्ति वह है जो औरो द्वारा अपने ऊपर फेंके गए ईंटों से एक मजबूत नीव बना सके.
David Brinkley डेविड ब्रिंकले
Quote 97 :I’ve failed over and over and over again in my life and that is why I succeed.In Hindi : मैं अपनी जिंदगी में बार-बार असफल हुआ हूँ और इसीलिए मैं सफल होता हूँ.
Michael Jordan माइकल जार्डन
Quote 98:The most important thing about goals is having one.In Hindi : लक्ष्य के बारे में सबसे ज़रूरी चीज है कि वह होना चाहिए
Geoffry F. Abert जेफ्फ्री ऍफ़ ऐबेर्ट
Quote 99: Everything is always created twice, first in the mind and then in realityIn Hindi :हर चीज का सृजन दो बार होता है, पहली बार दिमाग में दूसरी बार वास्तविकता में.
Anonymous
Quote 100:The tragedy of life doesn’t lie in not reaching your goal. The tragedy lies in having no goals to reach.In Hindi :जीवन की त्रासदी ये नहीं है कि आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाए. त्रासदी तो यह है कि आपके पास पहुँचने को कोई लक्ष्य ही नहीं था.
Benjamin Mays बेंजामिन मेस
Quote 101:People with clear, written goals, accomplish far more in a shorter period of time than people without them could ever imagine.In Hindi :वह लोग जो जिनके  स्पस्ठ, लिखित लक्ष्य होते हैं, वह कम समय में दुसरे लोग जितना सोच भी नहीं सकते उससे कहीं ज्यादा  सफलता प्राप्त करते हैं
Brian Tracy ब्रायन ट्रेसी
If you like these quotes then please share it with your Facebook friends  
 
***************और अधिक quotes पढने के लिए यहाँ click करें ***************
———————————————————————–
Note: Despite taking utmost care there could be some mistakes in Hindi Translation of  Inspirational and Motivational Quotes. निवेदन: कृपया अपने comments के मध्यम से बताएं कि Inspirational and Motivational Quotes का हिंदी अनुवाद आपको कैसा लगा.
यदि आपके पास English या Hindi में कोई good article, news; inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:lucky88harshvardhan@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
What's your resolution?
Hi friends,
Wish to Happy New Year's. 
 
2) रोज Morning या Evening Walk पर जाना / To go on morning or evening walk daily .
3) रात में सोने से पहले brush करना / To brush your teeth before going to bed.
4) हफ्ते में एक बार अपने parents को phone करना / To call your parents once in a week.
5) हफ्ते में तीन बार पौधों में पानी डालना / To water the plants thrice a week.
6) Office time से पहुंचना / To reach office on time.
7) गाड़ी चलाते वक़्त phone पे बात ना करना / Not to talk while driving.
8) हर महीने एक नयी book पढना / To read a new book every month.
9) रोज Newspaper पढना / To read newspaper daily.
10) हर हफ्ते अपने loved ones को फ़ोन या mesaage करना / To call or message or phone your loved
ones every week.
11) अपने servant के बच्चों को पढ़ाना / To teach your servant’s children.
12) अपने परिवार को महीने में एक बार बाहर घुमाने ले जाना / To take your family on outing every
month.
13) महीने में एक नया पौधा लगाना या किसी से लगवाना ./ To plant a tree every month or motivate
someone else to do the same.
14) बच्चों की Parents-Teachers Meeting attend करना ./ To attend Parents-Teachers meeting every month.
15) रोज अपनी personal diary लिखना. / To write your personal diary every day.
16) किसी NGO को हर महीने कुछ वक़्त देना ./ To give some of your time to an NGO every month.
17) ना कहना सीखना / To learn to say NO.
18) साल में कम से कम एक बार अपने parents को किसी तीर्थ या घूमने की जगह ले जाना . To
take your parents to some pilgrimage or to a tourist place once in a year.
19) Seat Belt बाँध कर कार चलाना. / To tie the seat belt while driving your car.
20) Helmet पहन कर ही bike चलाना ./ Not to ride your bike without wearing helmet.
21) 6 महीने में एक बार अपना और परिवार का Health Checkup करवाना . To get the health checkup
done for yourself and your family once in six months
22) घर की सफाई में मदद करना . To help in cleaning the house.
23) Birthdays/Anniversaries wish करना / To wish Birthdays/Anniversaries
24) महीने में एक बार गाड़ी साफ़ करना . / To clean your vehicle every month.
25) किसी कि बुराई ना करना / Not to talk bad about anybody.
26) हर चीज का positive aspect देखना / To look at the positive aspect of everything.
27) साल में कोई नया instrument बजाना सीखना / To learn to play a new instrument in a year.
28) दिन भर में 3 घंटे से ज्यदा TV ना देखना / Not to see television for more than 3 hours a day.
29) दिन भर में 1/2 घंटे से ज्यादा Facebook पे ना रहना / Not to be on Facebook for more than
 / Not to be on Facebook for more than 
half-an hour a day.
30) दिन भर में अपने blog या websites कि statistics दो बार से अधिक ना देखना ./ To look at your Blog or website statistics at most twice a day.
 ./ To look at your Blog or website statistics at most twice a day.
31) रोज कम से कम 4 घंटे self-study करना (for students) / To do 4 hours of self study everyday.
32) साल में कोई एक नया certification करना / To do one certification in a year.
33) 6 महीने में अपना वज़न 5 किलो कम करना ./ To reduce your weight by 5kg in 6 months.
34) अपना वज़न 5 किलो बढ़ाना / To increase your weight by 5 Kg in a month.
35) हफ्ते में एक बार से अधिक मिठाई ना खाना ./ Not to eat sweets more than once a week.
36) रात में चावल ना खाना ./ Not to eat rice in dinner.
37) अपने काम करने के स्थान को neat and clean रखना . / To keep your working place neat and clean.
38) सिगरेट / शराब पीना छोड़ना. / To quit smoking/ boozing :)
39) बच्चों के सामने सिगरेट / शराब नहीं पीना. / Not to smoke/booze in front of children.
40) Non-Veg खाना छोड़ना / To stop eating non-veg food.
41) Type करना सीखना / To learn typing.
42) सुबह जल्दी उठने की आदत डालना . / To become an early riser
43) कोई नयी चीज सीखना - जैसे Driving या Swimming / To learn a new thing such as Driving or
Swimming.
44) दिन में एक बार खिलखिला कर हँसना / To laugh out loudly once a day.
45) किसी का मज़ाक ना उड़ाना / Not to ridicule anybody.
46) महीने में कोई एक नया व्यंजन बनाना सीखना / To learn a new dish every month.
47) हर महीने पांच ज़रूरतमंद लोगों का निःशुल्क इलाज़ करना .( For Doctors) / To give free
consultation to at least 5 patients.
48) किसी एक ज़रूरतमंद बच्चे को निःशुल्क tuition पढ़ना ./ To provide free tuition to at least one
needy student.
49) रोज कम से कम 7 घंटे सोना / To sleep for at least 7 hours a day
50) अपनी Life insure करना / To insure your life.
51) अपनी वहसीयत बनाना / To make your will.
52) हर महीने पैसे बचाना ./ To save some amount monthly.
53) रोज कम से कम 5 मिनट पूजा करना / To pray for at least 5 minutes a day.
54) हफ्ते में एक दिन मंदिर /मस्जिद /चर्च या गुरुद्वारा जाना. / To go to temple/mosque/church/gurudwara at least once a week.
55) Lift की जगह सीढ़ियों का प्रयोग करना. / To use stairs instead of lift.
56) आस पास पैदल या साइकिल से जाना. / To go to near by places on foot or on bicycle.
57) दिन भर में अधिक से अधिक दो बार चाय पीना / To drink maximum two cups of tea per day.
58) खुद से home work पूरा करना ( for students) / To do your home work yourself.
59) Exam में cheating ना करना (for students)/ Not to cheat in exam.
60) Office का काम घर पे ना करना ./ Not to do the office work at home.
61) कोई नयी भाषा बोलना सीखना - English,German,Tamil,etc./ To learn to speak a new language.
62) आय का नया स्रोत शुरू करना करना - Insurance advisor बन कर , Am-way agent बन कर , tuition
पढ़ा कर etc\ To star an alternative source of income.
63) कभी घूस नहीं लेना ./ Never to take bribe.
64) कभी घूस नहीं देना ./ Never to give bribe.
65) क्रोध पर काबू रखना ./ To control your anger.
66) रोज समय से खाना खाना ./ To eat on time everyday.
67) रोज कम से कम 8 glass पानी पीना ./ To drink at least 8 glass of water everyday.
68) रोज किसी की प्रशंशा करना / To praise somebody everyday.
69) कमरे से बाहर निकलते वक़्त पंखे , light इत्यादि बंद करना. / To switch off the fan, light, etc while leaving the room.
70) झरने की बजाये बाल्टी में पानी भर कर नहाना ./ To use a bucket instead of a shower while taking
bath.
71) Brush या shave करते वक़्त Tap खुला ना छोड़ना. / Not to leave the tap open while brushing or shaving.
72) उतना ही खाना लेना जितना कि खा सकें ./ To take only as much food as you can eat.
73) अपने और अभिभावकों के लिए स्वास्थय बीमा लेना ./ To buy a health insurance plan for your family and parents.
74) Mobile पर रोज़ 2 घंटे से अधिक बात ना करना ./ Not to talk more than 2 hours on mobile phone everyday.
75) Public places में mobile पे तेज़ आवाज़ में बात नहीं करना ./ Not to talk loudly on phone in public places.
76) Public transport में बुजुर्ग लोगों को अपनी सीट देना ./ To offer your seat to elderly people while travelling in bus or train.
77) Line तोड़ कर आगे नहीं लगाना ./ Not to break the queue and go to the front.
78) गलती होने पर उसे accept करना ./ To accept your mistakes.
79) कूड़ा कूड़ेदान में ही फेंकना / To throw the waste in dustbin only.
80) Red light jump ना करना / Not to jump the red light.
81) साल में एक बार अपने native place जाना ./ To go to one’s native place once in a year.
82) एक महीने तक सिर्फ शाकाहारी खाना खाना ./ To eat only veg food for one month.
83) खाना बनाना सीखना / To learn how to cook,
84) अपना knowledge दूसरों से share करना ./ To share your knowledge with others.
85) हर महीने किसी ऐसे friend को phone करना जिससे बहुत समय से बात ना हुई हो . To talk to a friend with whom you haven’t talked for a while every month.
86) हर साल किसी अच्छी NGO को financially support करना ./ To financially support a good NGO every year.
87) अपने मन की job पाना ./ To get the job you really like.
88) कोई competition निकालना ./ To beat a competition.
89) अपने society या locality की कोई समस्या सुलझाना ./ To resolve an issue related to your society or locality.
90) Computer shut down कर के office से लौटना ./ To shut down your computer before leaving from the
office.
91) अपने subordinate के साथ अच्छा व्यवहार करना ./ To behave in a good manner with your subordinates.
92) चिड़ियों के पीने के लिए रोज़ छत पे पानी रखना ./ To keep water for birds on the roof.
93) बेकार में print-out ना लेना./ Not to take print-out uselessly.
94) व्यर्थ के कामों में समय ना नष्ट करना ./ Not to waste time in doing useless things.
95) किसी और धर्म के बारे में कोई पुस्तक पढना ./ To read some book related to a religion other than yours.
96) लोगों से मिलकर कर smile करना (genuine)./ To give a smile to the people you meet.
97) गर्मजोशी से हाथ मिलाना / To shake your hands firmly.
98) नज़रें मिला कर बात करना ./ To look into eyes and talk.
99) बैठ कर TV देखना ./ To sit and watch TV.
100) कुर्सी पर सही position में बैठ कर काम करना ./ To sit in the right position on chair.
101) Well dressed होकर काम पे जाना ./ To go the work well dressed.
Wish to Happy New Year's.
 
 Sub.: New Year's Resolution.
यह एक ऐसा मौका है जब आप New Year’s Resolution लेकर अपनी life को पहले से बेहतर बना सकते हैं.वैसे new year resolution लेने की कोई बाध्यता तो नहीं होती पर मेरे विचार से आपको कोई ना कोई resolution ज़रूर लेना चाहिए ताकि इसी बहाने आप अपनी ज़िन्दगी का कोई पहलु सुधार सकें.
 इसी काम में आपकी मदद करने के लिए मैंने एक New Year’s Resolution List तैयार की है. इस लिस्ट में मैंने 101 new year’s resolution include किये हैं, इनका कोई logical sequence नहीं है. जैसे जैसे मेरे दिमाग में points आते गए मैं लिखता गया. संभव है कि आप कुछ resolutions से बिलकुल ही relate ना कर पाएं , पर निश्चित रूप से आपको खुद से संबधित कुछ resolutions मिल ही जायेंगे जिसमे से आप choose कर सकते हैं. ये भी हो सकता है कि आपको कई सारे resolutions अच्छे लगें पर आप उतने ही select करिए जितने कि आप आसानी से निभा सकते हैं. मेरे ख़याल से अधिक से अधिक तीन resolutions लें.
अगर कौन सा resolution select करें इस बात को लेकर असमंजस हो तो आप उसे select करें जो आपको सबसे ज्यादा खुशी दे.
New Year के  मौके पे लिए गए resolution की निभने कि probability शायद थोड़ी अधिक होती है क्योंकि लोग जानते हैं कि ये वक़्त resolutions लेने का है, और वो उसे निभाने में आपका support करते हैं, और दूसरी तरफ आप भी लोगों को कोई ऐसी चीज करने से आसानी से मना कर सकते हैं जिससे आपका resolution टूटता हो. So, go for it.
तो चलिए देखते हैं 101 New Year’s Resolution की ये list.
|  | 
| What's your resolution? | 
101 New Year’s Resolution List
1) हफ्ते में 5 दिन exercise करना / To exercise 5 days a week.2) रोज Morning या Evening Walk पर जाना / To go on morning or evening walk daily .
3) रात में सोने से पहले brush करना / To brush your teeth before going to bed.
4) हफ्ते में एक बार अपने parents को phone करना / To call your parents once in a week.
5) हफ्ते में तीन बार पौधों में पानी डालना / To water the plants thrice a week.
6) Office time से पहुंचना / To reach office on time.
7) गाड़ी चलाते वक़्त phone पे बात ना करना / Not to talk while driving.
8) हर महीने एक नयी book पढना / To read a new book every month.
9) रोज Newspaper पढना / To read newspaper daily.
10) हर हफ्ते अपने loved ones को फ़ोन या mesaage करना / To call or message or phone your loved
ones every week.
11) अपने servant के बच्चों को पढ़ाना / To teach your servant’s children.
12) अपने परिवार को महीने में एक बार बाहर घुमाने ले जाना / To take your family on outing every
month.
13) महीने में एक नया पौधा लगाना या किसी से लगवाना ./ To plant a tree every month or motivate
someone else to do the same.
14) बच्चों की Parents-Teachers Meeting attend करना ./ To attend Parents-Teachers meeting every month.
15) रोज अपनी personal diary लिखना. / To write your personal diary every day.
16) किसी NGO को हर महीने कुछ वक़्त देना ./ To give some of your time to an NGO every month.
17) ना कहना सीखना / To learn to say NO.
18) साल में कम से कम एक बार अपने parents को किसी तीर्थ या घूमने की जगह ले जाना . To
take your parents to some pilgrimage or to a tourist place once in a year.
19) Seat Belt बाँध कर कार चलाना. / To tie the seat belt while driving your car.
20) Helmet पहन कर ही bike चलाना ./ Not to ride your bike without wearing helmet.
21) 6 महीने में एक बार अपना और परिवार का Health Checkup करवाना . To get the health checkup
done for yourself and your family once in six months
22) घर की सफाई में मदद करना . To help in cleaning the house.
23) Birthdays/Anniversaries wish करना / To wish Birthdays/Anniversaries
24) महीने में एक बार गाड़ी साफ़ करना . / To clean your vehicle every month.
25) किसी कि बुराई ना करना / Not to talk bad about anybody.
26) हर चीज का positive aspect देखना / To look at the positive aspect of everything.
27) साल में कोई नया instrument बजाना सीखना / To learn to play a new instrument in a year.
28) दिन भर में 3 घंटे से ज्यदा TV ना देखना / Not to see television for more than 3 hours a day.
29) दिन भर में 1/2 घंटे से ज्यादा Facebook पे ना रहना
 / Not to be on Facebook for more than
 / Not to be on Facebook for more than half-an hour a day.
30) दिन भर में अपने blog या websites कि statistics दो बार से अधिक ना देखना
 ./ To look at your Blog or website statistics at most twice a day.
 ./ To look at your Blog or website statistics at most twice a day.31) रोज कम से कम 4 घंटे self-study करना (for students) / To do 4 hours of self study everyday.
32) साल में कोई एक नया certification करना / To do one certification in a year.
33) 6 महीने में अपना वज़न 5 किलो कम करना ./ To reduce your weight by 5kg in 6 months.
34) अपना वज़न 5 किलो बढ़ाना / To increase your weight by 5 Kg in a month.
35) हफ्ते में एक बार से अधिक मिठाई ना खाना ./ Not to eat sweets more than once a week.
36) रात में चावल ना खाना ./ Not to eat rice in dinner.
37) अपने काम करने के स्थान को neat and clean रखना . / To keep your working place neat and clean.
38) सिगरेट / शराब पीना छोड़ना. / To quit smoking/ boozing :)
39) बच्चों के सामने सिगरेट / शराब नहीं पीना. / Not to smoke/booze in front of children.
40) Non-Veg खाना छोड़ना / To stop eating non-veg food.
41) Type करना सीखना / To learn typing.
42) सुबह जल्दी उठने की आदत डालना . / To become an early riser
43) कोई नयी चीज सीखना - जैसे Driving या Swimming / To learn a new thing such as Driving or
Swimming.
44) दिन में एक बार खिलखिला कर हँसना / To laugh out loudly once a day.
45) किसी का मज़ाक ना उड़ाना / Not to ridicule anybody.
46) महीने में कोई एक नया व्यंजन बनाना सीखना / To learn a new dish every month.
47) हर महीने पांच ज़रूरतमंद लोगों का निःशुल्क इलाज़ करना .( For Doctors) / To give free
consultation to at least 5 patients.
48) किसी एक ज़रूरतमंद बच्चे को निःशुल्क tuition पढ़ना ./ To provide free tuition to at least one
needy student.
49) रोज कम से कम 7 घंटे सोना / To sleep for at least 7 hours a day
50) अपनी Life insure करना / To insure your life.
51) अपनी वहसीयत बनाना / To make your will.
52) हर महीने पैसे बचाना ./ To save some amount monthly.
53) रोज कम से कम 5 मिनट पूजा करना / To pray for at least 5 minutes a day.
54) हफ्ते में एक दिन मंदिर /मस्जिद /चर्च या गुरुद्वारा जाना. / To go to temple/mosque/church/gurudwara at least once a week.
55) Lift की जगह सीढ़ियों का प्रयोग करना. / To use stairs instead of lift.
56) आस पास पैदल या साइकिल से जाना. / To go to near by places on foot or on bicycle.
57) दिन भर में अधिक से अधिक दो बार चाय पीना / To drink maximum two cups of tea per day.
58) खुद से home work पूरा करना ( for students) / To do your home work yourself.
59) Exam में cheating ना करना (for students)/ Not to cheat in exam.
60) Office का काम घर पे ना करना ./ Not to do the office work at home.
61) कोई नयी भाषा बोलना सीखना - English,German,Tamil,etc./ To learn to speak a new language.
62) आय का नया स्रोत शुरू करना करना - Insurance advisor बन कर , Am-way agent बन कर , tuition
पढ़ा कर etc\ To star an alternative source of income.
63) कभी घूस नहीं लेना ./ Never to take bribe.
64) कभी घूस नहीं देना ./ Never to give bribe.
65) क्रोध पर काबू रखना ./ To control your anger.
66) रोज समय से खाना खाना ./ To eat on time everyday.
67) रोज कम से कम 8 glass पानी पीना ./ To drink at least 8 glass of water everyday.
68) रोज किसी की प्रशंशा करना / To praise somebody everyday.
69) कमरे से बाहर निकलते वक़्त पंखे , light इत्यादि बंद करना. / To switch off the fan, light, etc while leaving the room.
70) झरने की बजाये बाल्टी में पानी भर कर नहाना ./ To use a bucket instead of a shower while taking
bath.
71) Brush या shave करते वक़्त Tap खुला ना छोड़ना. / Not to leave the tap open while brushing or shaving.
72) उतना ही खाना लेना जितना कि खा सकें ./ To take only as much food as you can eat.
73) अपने और अभिभावकों के लिए स्वास्थय बीमा लेना ./ To buy a health insurance plan for your family and parents.
74) Mobile पर रोज़ 2 घंटे से अधिक बात ना करना ./ Not to talk more than 2 hours on mobile phone everyday.
75) Public places में mobile पे तेज़ आवाज़ में बात नहीं करना ./ Not to talk loudly on phone in public places.
76) Public transport में बुजुर्ग लोगों को अपनी सीट देना ./ To offer your seat to elderly people while travelling in bus or train.
77) Line तोड़ कर आगे नहीं लगाना ./ Not to break the queue and go to the front.
78) गलती होने पर उसे accept करना ./ To accept your mistakes.
79) कूड़ा कूड़ेदान में ही फेंकना / To throw the waste in dustbin only.
80) Red light jump ना करना / Not to jump the red light.
81) साल में एक बार अपने native place जाना ./ To go to one’s native place once in a year.
82) एक महीने तक सिर्फ शाकाहारी खाना खाना ./ To eat only veg food for one month.
83) खाना बनाना सीखना / To learn how to cook,
84) अपना knowledge दूसरों से share करना ./ To share your knowledge with others.
85) हर महीने किसी ऐसे friend को phone करना जिससे बहुत समय से बात ना हुई हो . To talk to a friend with whom you haven’t talked for a while every month.
86) हर साल किसी अच्छी NGO को financially support करना ./ To financially support a good NGO every year.
87) अपने मन की job पाना ./ To get the job you really like.
88) कोई competition निकालना ./ To beat a competition.
89) अपने society या locality की कोई समस्या सुलझाना ./ To resolve an issue related to your society or locality.
90) Computer shut down कर के office से लौटना ./ To shut down your computer before leaving from the
office.
91) अपने subordinate के साथ अच्छा व्यवहार करना ./ To behave in a good manner with your subordinates.
92) चिड़ियों के पीने के लिए रोज़ छत पे पानी रखना ./ To keep water for birds on the roof.
93) बेकार में print-out ना लेना./ Not to take print-out uselessly.
94) व्यर्थ के कामों में समय ना नष्ट करना ./ Not to waste time in doing useless things.
95) किसी और धर्म के बारे में कोई पुस्तक पढना ./ To read some book related to a religion other than yours.
96) लोगों से मिलकर कर smile करना (genuine)./ To give a smile to the people you meet.
97) गर्मजोशी से हाथ मिलाना / To shake your hands firmly.
98) नज़रें मिला कर बात करना ./ To look into eyes and talk.
99) बैठ कर TV देखना ./ To sit and watch TV.
100) कुर्सी पर सही position में बैठ कर काम करना ./ To sit in the right position on chair.
101) Well dressed होकर काम पे जाना ./ To go the work well dressed.
तो कैसी लगी आपको ये लिस्ट ? आप क्या resolution ले रहे हैं, कृपया हमारे साथ share करें , और यदि   आपके मन में कुछ ऐसे resolutions आ रहे हैं जो आप AasmanSeUncha.Blogspot.Com के readers के साथ share करना चाहते हैं तो कृपया comments में ज़रूर डालें.  पिछले साल मैंने  एक article लिखा था - कैसे निभाएं New Year Resolution ?, यह आपके द्वारा लिए गए resolution को निभाने में मदद कर सकता है . Thanks.  
 
 
 
Subscribe to:
Comments (Atom)
 
 






